Watch: इस साउथ स्टार को 'किक' करने पर 1001 का इनाम!


Vijay Sethupathi File
तमिल स्टार विजय सेतुपति को 2 नवंबर को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लात मारने की हुई थी कोशिश, विजय पर थेवर समुदाय की सम्मानित हस्ती के अपमान का आरोप, हिन्दू मक्कल काची से जुड़े अर्जुन संपत ने की विवादित इनाम की घोषणा



नई दिल्ली (9 नवंबर)।

विजय सेतुपति साउथ के जानेमाने एक्टर हैं. हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजे गए हैं. विजय को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 2 नवंबर को एक शख्स ने पीछे से अचानक आकर लात मारने की कोशिश की. हर वक्त सिक्योरिटी और अपनी टीम के सदस्यों के साथ घिरे रहने वाले विजय पर हुए इस हमले का वीडियो वायरल हो गया.

 

विजय ने खुद इस घटना को लेकर अधिक तूल देने की कोशिश नहीं की लेकिन इसे लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही है. हिन्दू समर्थक समूह- हिन्दू मक्कल काची से जुड़े नेता अर्जुन संपत ने इस घटना पर यह कह कर माहौल गर्मा दिया है कि जो कोई भी विजय सेतुपति को लात मारेगा, ऐसे हर एक शख्स को 1001- रुपए नकद दिए जाएंगे. संपत के मुताबिक ऐसा किए जाना तब तक जारी रहेगा जब तक विजय अपनी गलती नहीं मान लेते.

अब इस विवाद की जड़ को जानने की कोशिश करते हैं. दरअसल महा गांधी नाम के शख्स ने विजय सेतुपति पर हमला करने की कोशिश की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  महा गांधी का कहना है कि वो जिस फ्लाइट पर थे, उस पर विजय सेतुपति भी सवार थे. महा गांधी के मुताबिक  राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की विजय सेतुपति को बधाई देना चाही तो उन्होंने मज़ाक के लहजे में कहा कि इसमें राष्ट्र जैसा कुछ नहीं. महा गांधी का ये भी कहना है कि जब विजय सेतुपति को पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर की पूजा में आने के लिए आग्रह किया गया  तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि दुनिया में एकमात्र थेवन यानि भगवान यीशु हैं. इस पर महा गांधी की विजय सेतुपति और उनकी टीम के सदस्यों के साथ तकरार भी हुई. महागांधी के मुताबिक जब वो अपना बैगेज ले रहे थे तो उन पर दो लोगों ने हमले की कोशिश की. महा गांधी के दावे के मुताबिक इसी के बाद उन्होंने गुस्से में आकर विजय सेतुपति को लात मारनी चाही. महा गांधी खुद भी एक्टर है. ऐसा महा गांधी के फेसबुक पेज से पता चलता है. महा गांधी का दावा है कि विजय सेतुपति की कोई फिल्म उन्होंने नहीं देखी. फिर महागांधी का विजय के पास फ्लाइट के दौरान बधाई देने के लिए जाना अपने में संशय पैदा करता है.

Maha Gandhi (Face Book)

हिन्दू मक्कल काची से जुड़े अर्जुन संपत के मुताबिक विजय सेतुपति ने इस तरह के बयान देकर पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर और राष्ट्र का अपमान किया है. अगर विजय सेतुपति ने ऐसा कुछ नहीं कहा है तो उसका सार्वजनिक तौर पर खंडन करना चाहिए. थेवर समुदाय में पसुम्पोन मुथरामलिंगम का भगवान की तरह सम्मान किया जाता है. वे तमिलनाडु में थेवर समुदाय के संरक्षक थे और तीन बार संसद के लिए चुने गए थे. वो एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ आध्यात्मिक नेता भी थे. इसी साल 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 114वीं थेवर जयंती (गुरु पूजा) पर पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर को श्रद्धांजलि दी थी.

Arjun Sampath File photo
हालांकि खुद विजय सेतुपति ने इस घटना पर कहना है कि एक छोटी सी बात पर तिल का ताड़ बनाया जा रहा है क्योंकि किसी ने इसे फोन पर  शूट कर लिया. एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए विजय ने कहा कि जिस शख्स ने एयरपोर्ट पर धक्का देने की कोशिश की वो नशे में था, जब कोई अपनी सेंस में नहीं होता तो इस तरह का बर्ताव करते हैं. विजय ने ये भी बताया कि मामला पुलिस तक पहुंचा था लेकिन शख्स के माफी मांगने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी. विजय हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म मुगिज और पॉलिटिकल सैटायर तुगलक दरबार में नज़र आ चुके हैं. उनकी श्रुति हसन के साथ फिल्म लाबाम भी काफी चर्चित रही.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (10-11-2021) को चर्चा मंच        "छठी मइया-कुटुंब का मंगल करिये"  (चर्चा अंक-4244)       पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार करचर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    छठी मइया पर्व कीहार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'   

    जवाब देंहटाएं